ज्ञान खरे,पामगढ़. आजादी के 71 साल बाद भी छत्तीसगढ़ में एक जगह ऐसी है जहां के लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे है. आज भी इस क्षेत्र में न तो कोई सड़क है, न ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है और न ही कोई हाई स्कूल है. हालांकि आजादी के इन 71 साल में यहां पर सरकार द्वारा एक मीडिल स्कूल जरूर खोला गया है. मीडिल की पढ़ाई करने के बाद यहां के बच्चों को आगे की पढ़ाई करने के लिए दूसरी जगह जाना पड़ता है. हम बात कर रहे है पामगढ़ के नगर पंचायत राहैद की.

मूल सुविधाओं की आस जोहते जोहते यह रहने वाले लोगों का सब्र का बांध टूट गया और आज उन्होंने सड़क बनाये जाने सहित अपनी विभिन्न मांगो को लेकर चक्का जाम कर दिया. यह चक्का जाम शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर नगर पंचायत राहौद से रीवा पार बिलारी के मुख्य मार्ग पर किया गया.

इस जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया. लोगों के इस आक्रोश को देखते हुए भरी संख्या में पुलिस बल सहित संबंधित अधिकारी भी मोके पर पहुंच गये. अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा कर चक्का जाम खोलने को कहा. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं मानें. उन्होंने कहा कि जब तक इन मुलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए प्राशासन की ओर से लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक उनका यह चक्का जाम जारी रहेंगा.

इसी बीच मौके पर पहुंचे पामगढ़ एसडीएम सागर सिंह राज ने लिखित आश्वासन दिया है, कि जल्द से जल्द लोगों की मांगो को पूरा किया जायेगा. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा चक्का जाम खोल दिया गया है.