राजकुमार दुबे,भानुप्रतापपुर. विकासखंड के बांसला गांव में संजीवनी 108 नहीं पहुंचने से महिला की मौत हो गई. परिजनों ने महिला की तबीयत खराब होने पर संजीवनी 108 को फोन किया था. लेकिन एम्बुलेंस गांव नहीं पहुंचा.

बता दें कि बांसल गांव जिला मुख्यालय से 8 किमी दूर है. इसके बावजूद संजीवनी वाहन गांव नहीं पहुंच पाई. परेशान परिजन बीमार महिला को मोटर साइकिल से जिला अस्पताल ले गए. वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीज की मौत हुई है.

परिजनों का कहना है कि अगर समय पर संजीवनी 108 वाहन गांव पहुंच जाती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की जान चली गई.