मुंबई. टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में हुआ था। जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी ने छोटे परदे से लेकर बॉलीवुड तक खूब नाम कमाया है। एकता एक सक्सेसफुल डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंनेे केवल 19 साल की उम्र से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। आइए जानते हैं बालाजी टेलीफिल्म्स की सीईओ एकता कपूर के बारे में कुछ बातें…

टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कई कलाकारों के लिए एकता कपूर गॉड मदर कही जाती हैं। विद्या बालन से लेकर सुशांत सिंह राजपूत को एकता ने ही ब्रेक दिया था। इतना ही नहीं टीवी के सबसे महंगे स्टार्स में से एक राम कपूर को भी असली पहचान एकता कपूर के सीरियल से जुड़कर मिली थी। अपनी मां शोभा कपूर के साथ मिलकर एकता सारा बिजनेस संभालती हैं। एकता अब तक करीब 40 टीवी सीरियल बना चुकी हैं। साथ ही एकता ने फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने खुद कई फिल्मों के निर्देशन भी किए।

‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘रागिनी एमएमएस’, ‘शोर इन द सिटी’, ‘क्या कूल हैं हम’ जैसी कई हिट फिल्में एकता कपूर के नाम रहीं। एकता कपूर अपने भाई तुषार को लेकर भी कई फिल्में बना चुकी हैं लेकिन तुषार से ज्यादा एकता ने बॉलीवुड में नाम कमा लिया है। एकता को एशिया वीक मैगजीन ने ‘एशिया के सर्वाधिक शक्तिशाली कम्युनिकेटर्स’ के रूप में चुना था। एकता कपूर को अपनी सफलता के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार, इंडियन टेली अवार्ड्स, कलाकार पुरस्कार, एशियाई टेलीविजन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

एकता कपूर अभी तक कुंवारी हैं लेकिन उनकी फिल्मों में एडल्ट सीन की भरमार होती है। एकता कपूर एक ऐसी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने टीवी सीरियल को बोल्ड कर दिया है। एकता कपूर के हर सीरियल और फिल्मों में जमकर बोल्डनेस नजर आती है। एकता खुद भी काफी रिवीलिंग और बोल्ड ड्रेस पहनती हैं। जिसकी वजह से वो अक्सर वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो जाती हैं। एकता कपूर का नाम कई बार करण जौहर के साथ जोड़ा जा चुका है। यही नहीं एक इंटरव्यू में करण ने कहा था कि अगर एकता और मुझे दोनों को कोई नहीं मिलता तो हम-एक दूसरे से शादी कर लेंगे हालांकि एकता ने कभी भी खुलकर इस रिलेशनशिप पर कुछ नहीं बोला है।