पुणे. सीबीआई की टीम ने पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी जिसे एनडीए भी कहा जाता है की तलाशी ली है. एनडीए में शिक्षकों की नियुक्तियों में कथित अनियमितता होने के मामले में सीबीआई ने यह तलाशी ली है. इसके बाद सीबीआई ने एनडीए के प्राचार्य ओमप्रकाश शुक्ला समेत कुल पांच प्राफेसरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ इनके घरों की तलाशी भी सीबीआई की टीम ने ली है.

क्या है मामला

सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक एनडीए के प्राचार्य समेत गणित के विभागाध्यक्ष, राजनीति शास्त्र के एक प्रोफेसर और रसायन शास्त्र के दो सहायक प्रोफेसरों के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी अधिकारी ने आगे बताया, ‘एनडीए में बरती जा रही अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की जांच बीते साल अगस्त से की जा रही थी. इस दौरान हमें पता चला कि इन पांचों प्रोफेसरों ने अपनी नियुक्तियों और पदोन्नति के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया है. इसी सिलसिले में अब संस्थान के दूसरे कर्मियों की भी जांच की जा रही है. फिलहाल सीबीआई अकादमी की तरफ से दिए गए ठेकों और दूसरी खरीद प्रक्रियाओं की जांच भी कर रही है.

क्या है एनडीए

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी बेहद सम्मानीय संस्थान है. ये भारतीय सेना की सश्स्त्र सेना की एक संयुक्त सेवा अकादमी है, जहां तीनों सेवाओं के कैडेटों को उनके संबंधित सेवा अकादमी के पूर्व-कमीशन प्रशिक्षण में जाने से पहले, एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है।

यह पुणे के करीब खडकवासला में स्थित है।जबसे अकादमी की स्थापना हुई है तब से एनडीए के पूर्व छात्रों ने सभी बड़े संघर्ष का नेतृत्व किया है . पूर्व छात्रों में तीन परमवीर चक्र और 9 अशोक चक्र प्राप्तकर्ता शामिल हैं।