स्पोर्ट्स डेस्क. कभी-कभी किसी एक ही मैच में इतने रिकॉर्ड बन जाते हैं कि फिर क्या कहने, आईपीएल सीजन-11 के दूसरे दिन का पहला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के बीच खेला गया। जिस पर हर किसी की नजर थी। क्योंकि इन दोनों ही टीमों ने अबतक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है और दोनों ही टीमों ने एकदम नई टीम तैयार की है, दोनों टीमों के कप्तान भी चर्चा का विषय थे, गौतम गंभीर जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी छोड़कर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में शामिल हुए, तो वहीं आर अश्विन पहली बार आईपीएल में बतौर कप्तान नजर आए, और टीम को जीत भी दिलाई। इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

गंभीर ने लगाया अर्धशतक, बन गया रिकॉर्ड
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए, गंभीर ने 42 गेंद में 55 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौका और 1 सिक्सर भी लगाया। हलांकि अनलकी रहे रन आउट हो गए, लेकिन जैसे ही गंभीर ने अर्धशतक लगाया, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त तौर पर नंबर वन पर शामिल हो गए। दरअसल गौतम गंभीर का आईपीएल में ये 36 वां अर्धशतक था, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर ने भी आईपीएल में अबतक 36 अर्धशतक लगाए हैं, अब गंभीर और वार्नर संयुक्त तौर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। और आईपीएल के इस सीजन में अकेले भी इस मामले में नंबर वन बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए गौतम गंभीर को एक और अर्धशतक लगाना पड़ेगा। क्योंकि डेविड वार्नर इस बार आईपीएल से बाहर हैं।

अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड
गंभीर ने जहां शानदार रिकॉर्ड बनाया, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले नए गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं, जो अभी महज 17 साल के ही हैं, किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, और पहले ही मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया, जहां रहमान ने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी भी की, मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट निकाले, जिसमें पहला विकेट सलामी बल्लेबाज मुनरो का लिया, तो दूसरी विकेट रिषभ पंत का, इसके साथ ही मुजीब उर रहमान ने आईपीएल में अपना शानदार डेब्यू तो किया ही, साथ ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, मुजीब उर रहमान अब आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं जो एक रिकॉर्ड है।