लोकेश साहू, धमतरी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नहीं बल्कि रेत, शराब और भू माफिया की सरकार है. लोग इस सरकार से न्याय की कल्पना भी नहीं कर पा रहे हैं. यह बात भाजपा के पूर्व मंंत्री केदार कश्यप ने रेत माफिया की मार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव से मुलाकात के बात कही.

भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप और अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विकास मरकाम ने जिला अस्पताल में भर्ती खूबलाल ध्रुव से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और पूरे घटनाक्रम से अवगत हुए. पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि रेत माफिया जिला पंचायत सदस्य की जान भी ले सकते थे. अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो शायद वो हमारे बीच नही होते.

उन्होंने कहा कि खूबलाल ध्रुव निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ ही आदिवासी समाज के सदस्य भी हैं. सामाजिक स्तर पर भी न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि माफियाओं के आतंक का यह मामला केवल धमतरी का ही नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में यही स्थिति है. उनके क्षेत्र में भी भू माफिया अपने पैर पसार चुके हैं. राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति निर्मित हो गई है. पूर्व मंत्री ने खनिज अधिकारी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए उन पर कार्रवाई के संबंध में उच्च अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही है.