नई दिल्ली। दिव्यांगजनों के पुनर्वास में किए गए विशिष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट राज्य का पुरस्कार दिया गया है. ये पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से प्रदेश की समाज कल्याण और महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने ग्रहण किया.

आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में विश्व निःशक्तजन दिवस के मौके पर ये पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया. इस मौके पर केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री थावरचंद गहलोत , छत्तीसगढ़ के समाज कल्याण विभाग के संचालक श्री संजय अलंग भी मौजूद थे.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दिवंगजनों की शीघ्र पहचान कर उनके पुनर्वास, उपचार, आवास, रोज़गार समेत उनके सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर प्रयास किए गए. इसके लिए राज्य को पुरस्कार प्राप्त हुआ है. बता दें कि यहां दिव्यांगों के लिए कॉलेज खोले गए, खेलों में आगे आने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया. साथ ही रोजगार की भी समुचित व्यवस्था की गई.