कुमार इंदर,जबलपुर। क्रिसमस पर्व और आगामी नववर्ष को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है. मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर आबकारी विभाग की नजर रहेगी. नए साल में अक्सर अवैध शराब का कारोबार बढ़ जाता है. शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोग जगह-जगह शराब की सप्लाई करते हैं.

कहीं लव अफेयर तो नहीं वजह ? विवाहिता की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी युवक की कनपटी में लगी बुलेट, हालत गंभीर

आबकारी विभाग नववर्ष को लेकर शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर इस बार पैनी नजर रहेगी. अलग-अलग टीमें क्षेत्रों ने तैनात कर दिए गए हैं. आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. नववर्ष पर आबकारी विभाग की अलग-अलग टीमें अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करेगी.

MP में 165 साल पुराना चर्च: ब्रिटिश सरकार ने प्रार्थना के लिए बनवाया था, अब पुरातत्व विभाग करता है देखभाल

वही रेस्टोरेंट्स, होटल जिनमें अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही है. उन पर भी आबकारी विभाग की टीम की नजर रहेगी. आबकारी विभाग की टीम ऐसे रेस्टोरेंट और होटल पर कार्रवाई नव वर्ष के दौरान करेगी. जिससे की जबलपुर में अवैध शराब का कारोबार करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाया जा सके.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus