Excitel Cable Cutter Plan OTT: Excitel ने कुछ ही समय में इंटरनेट और डीटीएच की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है. अब कंपनी ने अपने नए प्लान्स लॉन्च किए हैं. Excitel ने ‘Cable Cutter Plan’ बाजार में उतारे हैं. इन प्लान्स की मदद से एंटरटेनमेंट का मजा दोगुना होने वाला है.क्योंकि ये प्लान्स 400 Mbps तक फास्ट स्पीड मुहैया करवाते हैं. इसके अलावा इसमें 12 प्रीमियम OTT Channels भी उपलब्ध करवाए जाएंगे.

कितने रुपये का है प्लान? (Excitel Cable Cutter Plan OTT)

Excitel का नया प्लान 599 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को शो, मूवीज और लाइव स्पोर्ट्स कई तरह के कंटेंट का एक्सेस मिलता है. यूजर्स Disney+ Hotstar पर इन कंटेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को 400Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलता है. इसमें 12 OTT का एक्सेस मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का एक्सेस भी इस प्लान में मिलेगा.

मिलेगा इन ओटीटी ऐप्स का फायदा

इस लेटेस्ट एक्साटइल प्लान के साथ कौन-कौन से ओटीटी ऐप्स मिलेंगे, आप भी अगर यही सोच रहे हैं तो बता दें कि इस प्लान से रिचार्ज पर आपको Disney+ Hotstar के अलावा SonyLIV और ZEE5 समेत अन्य ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलेगा.
इन ओटीटी ऐप्स के अलावा आपको इस प्लान के साथ Hungama Play, ALT Balaji, हंगामा म्यूजिक, Shemaroo, Hubhopper, DistroTV, Fancode, PlayboxTV और Epicon जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाएगा.