लंदन। ब्रिटेन में शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए जारी सुनवाई में माल्या के वकीलों ने प्रत्यर्पण का विरोध किया है उन्होंने कहा कि भारतीय जेलों में क्षमता से अधिक कैदी होते हैं और उनमें साफ सफाई भी नहीं रहती.

माल्या की वकील मोंटगोमेरी ने कहा कि माल्या को मुंबई के आर्थर रोड जेल के 12वें बैरक में रखा जाएगा और उसकी स्थिति अच्छी नहीं है. उनके वकील ने कोर्ट के सामने प्रत्यर्पण की स्थिति में भारत सरकार के दावों को गलत साबित करने की कोशिश किया.

इसके लिए माल्या के वकील ने अदालत के सामने जेल सेवाओं के विशेषज्ञ डॉ एलन मिशेल को पेश किया. मिशेल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा किये गए वादे आम हैं. 9000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन की एक अदालत में 4 दिसंबर से सुनवाई शुरु हुई थी.