वेंकटेश द्विवेदी,सतना/मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने जीआरपी के नकली सहायक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. बेरोजगारों से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करता था. इधर मुरैना जिले में डकैत गुड्डा गुर्जर के सहयोगी कल्ली गुर्जर (10 हजार इनामी) को शनिचरा के जंगलों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नकली सहायक उप निरीक्षक अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक आरोपी अंकित साकेत खुद को GRP में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ होना बताता था. पुलिस ने आरोपी को होटल महामाया के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हाल में ही 2 लोगों से हजारों रुपये की ठगी की थी. सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी अंकित साकेत को सतना GRP को सौंपा दिया है. अब GRP पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

7 घंटे चक्काजाम का असर: BJP पार्षद हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया अरेस्ट, देखें वारदात का VIDEO

डकैत गुंडा गुर्जर का सहयोगी गिरफ्तार

मुरैना जिले में डकैत गुड्डा गुर्जर के सहयोगी कल्ली गुर्जर (10 हजार इनामी) को शनिचरा के जंगलों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिचरा के जंगलों में कल्ली गुर्जर के होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ कल्ली को पकड़ा है. आरोपी को पकड़ते हुए पुलिस का लाइव वीडियो भी सामने आया है. मुरैना क्राइम ब्रांच और पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus