दुर्ग। शादी के रिसेप्शन में चोरों ने लाखों रुपये की नगदी और जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया है. मामले में भिलाई 3 पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है.

मामला भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है. वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश शुक्ला के पुत्र की शादी का रिसेप्शन चल रहा था. रिसेप्शन जिले के तमाम वकील, पुलिस अधिकारियों के अलावा नेता और सांसद भी पहुंचे थे. इस रिसेप्शन में पहुंच रहे अतिथि वर-वधू को अपना आशीर्वाद देने के साथ ही उन्हें महंगे-महंगे तोहफे, जेवरात, लिफाफे इत्यादि गिफ्ट कर रहे थे. शुक्ला परिवार और उनके यहां आमंत्रित अतिथियों को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि कोई युवक हाथ साफ करने के लिए मौके के इंतजार में वहां मौजूद है.

आरोपी

देर रात जब जिले के सांसद विजय बघेल वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए स्टेज की ओर पहुंच ही रहे थे कि उन्हें रिसीव करने गणेश शुक्ला और उनकी पत्नी नीचे पहुंच गई. बस उसी दौरान वहां मौजूद वह युवक बगैर एक पल की देरी किये वहां रखा एक लाल रंग का बैग उठाकर फरार हो गया.

कुछ देर बाद जब गिफ्ट रखने की फिर बारी आई तो परिवार वालों ने बैग तलाशना शुरु कर दिया. तब जा कर उन्हें पता चला कि किसी ने लाखों रुपये नगदी और जेवरों से भरा बैग पार कर दिया है. गणेश शुक्ला के मुताबिक बैग में उन्होंने टेंट और केटरिंग वालों को पेमेंट करने के लिए 2 लाख 30 हजार रुपये नगद रखे थे. वहीं बैग में तकरीबन 300 से 350 के आसपास गिफ्ट में मिले लिफाफे व सोने-चांदी के वे जेवरात रखे थे जो उनके रिश्तेदारों और करीबी लोगों ने वर-वधू को दिये थे. जिन्हें उसी बैग में रखा गया था. यह पूरी घटना शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे ड्रोन कैमरे में कैद हो गई. मामले में पुलिस ने गणेश शुक्ला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=63PcA-1Rx4c[/embedyt]