एक फेमस महिला एंकर ने चौकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने खुद को ‘’Product Of Rape’ बताया है. एंकर ने खुलासा किया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मां का यौन उत्पीड़न किया था, जिसके बाद मां प्रेग्नेंट हो गई थी और उनका जन्म हुआ. बता दें कि हाल ही में अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने अबॉर्शन पर रोक लगा दी है. इसे लेकर जगह-जगह विरोध हो रहा है. इस बीच एंकर का यह बयान आया है.

डब्ल्यूडब्ल्यूई की 31 साल की फेमस अमेरिकन एंकर कायला ब्रेक्सटन (Kayla Braxto) ने अपनी आपबीती सुनाई और यूएस में अबॉर्शन पर रोक लगाए जाने का विरोध किया. दरअसल, कायला ने हाल ही में ट्विटर पर खुद को ‘प्रोडक्ट ऑफ रेप’ यानी कि रेप के बाद जन्मी औलाद बताया. उन्होंने कहा कि उनकी मां के साथ रेप हुआ था और वह प्रेग्नेंट हो गई. जिसके बाद कायला का जन्म हुआ. वह कहती हैं कि आज भी उन्हें अपने पिता के बारे में नहीं पता है. मेरी मां ने मुझे जन्म देना चुना, क्योंकि ये उनकी इच्छा थी. इसलिए नहीं कि कानून ने उन्हें ऐसा करने के लिए विवश किया. एंकर का कहना है कि बच्चे को जन्म देना है या नहीं ये महिला का अधिकार है. कानून बनाकर कोई नियम नहीं थोपा जाना चाहिए. बच्चे को जन्म देना महिला की सेहत, जिंदगी से जुड़ा हुआ मसला है. ब्राक्सटन ने कहा- ‘हमारे पास अपनी चॉइस होनी चाहिए.’

बता दें कि एंकर कायला बेकर एक अमेरिकी स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर हैं. उनका जन्म 7 जून 1991 में हुआ था. जब वह 9 साल की थी, तब उसकी मां को जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद वो एक अनाथालय में पली-बढ़ी. 31 साल की कायला को WWE में साइन किया गया है, जहां वह कायला ब्रेक्सटन नाम से रिंग में एंकरिंग करती हैं. उन्होंने पहले WESH 2 न्यूज के लिए रिपोर्ट की थी. पिछले साल 4 मार्च, 2021 को कायला ने घोषणा की कि वह बायसेक्सुअल हैं.

 

इसे भी पढ़ें – महिला ने ससुराल वालों को नहीं दिए सैलरी के पैसे, गुस्से में पति ने किया ऐसा काम कि पत्नी पहुंची थाने, जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने वहां के 50 साल पुराने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को समाप्त कर दिया है. कोर्ट ने गर्भपात को कानूनी तौर पर मंजूरी देने वाले कानून को बदल दिया है, जिसके बाद अमेरिका में गर्भपात कराने में महिलाओं को मुश्किलें हो रही हैं. कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक