रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। वैसे तो आपने गुमशुदगी के कई मामले देखे और सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको सोशल मीडिया में जारी मार्मिक को दिखा रहे हैं. एक किसान इसमें अपनी 4 भैंस गुम होने जानकारी देते हुए उनकी सूचना देने वालों को उचित ईनाम देने की घोषणा किया है. इस वीडियो पर कुछ लोग हंसी-मजाक कर रहे हैं, तो धीर-गंभीर लोग मदद करने का आश्वासन दे रहे हैं.

सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी किसान की मार्मिक अपील जांजगीर-चांपा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के सेमरा गांव की बताई जा रही है. किसान लक्ष्मी प्रसाद कश्यप ने बताया कि 4 जुलाई से उनके 4 भैंस लापता हो गए हैं, जिसकी वह लगातार तलाश कर रहा है. 15 किलोमीटर के दायरे में लोगों से पूछताछ के बाद भी जब भैंसों का कोई पता नहीं चला तो उसने अपने बड़े भाई की सहमति से अब सोशल मीडिया में लोगों से मदद की अपील की है. इसके साथ ही भैसों की सूचना देने वाले की उचित इनाम देने की भी घोषणा की है.

लाख रुपए से अधिक है भैंस की कीमत

भैंस की मालिक गोपी कश्यप ने बताया कि अभी खेती-किसानी का समय है. दूसरे किसान जहां अपने खेतों की तैयारी में जुटे हैं, वहीं वह अपने भैंसों की तलाश कर रहा है. गोपी ने वीडियो में भैंस का रंग और गले में पहनाएं आभूषण की जानकारी देते हुए बता रहा है कि इसकी कीमत लाखों में है. सोशल मीडिया में किसान की अपील को एक वर्ग जहां हंसी-ठिठोली के तौर पर ले रहा है, तो वहीं दूसरा वर्ग अपील को गंभीरता से लेते हुए किसान की मदद के लिए प्रयास करने का भरोसा दे रहा है.

देखिए वीडियो –

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक