रायपुर- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फसल खराब होने से परेशान किसान के आत्महत्या किए जाने के मामले पर सियासत गर्मा गई है. इस मामले की जांच के लिए बीजेपी विधायक दल की एक कमेटी बनाई गई है.

वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में नारायण चंदेल और विद्यारतन भसीन शामिल किए गए हैं. कमेटी मृत किसानों के परिजनों से मुलाकात कर आत्महत्या के कारणों को जानेगी. इसकी रिपोर्ट नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को सौंपी जाएगी.

बता दें कि दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मातारोडीह गांव में रहने वाले 35 वर्षीय किसान दुर्गेश कुमार निषाद ने अपने खेत के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने गांव के दूसरे किसान से एक एकड़ जमीन लीज पर लिया था. खेत में धान की फसल लगाई गई थी, लेकिन खराब खाद्य-बीज की वजह से फसल खराब हो गई. घटना के फौरन बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर चार लाख रूपए की सहायता राशि दी थी.