संतोष गुप्ता, जशपुर. आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन के द्वारा तरह-तरह के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे. मतदाताओं को जागरुक करने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में प्रयोग होने वाली नवीन वोटिंग व्हीव्हीपैट की जानकारी भी दी जा रही है. इसी तारतम्य के तहत जिला मुख्यालय में सुबह एनईएस कालेज मैदान में स्वीप कृषक मितान चक्र बनाया गया. स्वीप कार्यक्रम में आए किसानों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ट्रैक्टर रैली भी निकाली गई. स्वीप कृषक मितान तिहार में सैकड़ो की संख्या में जिले के कृषक एकत्र होकर जिले के मतदाताओं को जागरूक किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देशन में सोमवार को बगीचा ब्लॉक के कोपा ग्राम में कृषकों ने लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और जिले के मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कृषकों को अपनी जिम्मेदारी निभाना है, सभी को अपना मतदान जरूर करना है. साथ में कम से कम 10 लोगों को मतदान के लिए  प्रेरित भी करना है. उन्होंने कहा कि मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है और इस कर्तव्य को आपको जरूर निभाना है.

जशपुर में ऐतिहासिक कृषक मितान चक्र

जश-प्रण स्वीप कृषक कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आएं हजारों की संख्या में 100 से अधिक ट्रैक्टरों की मदद से कृषक मितान चक्र बनाकर ऐतिहासिक संदेश दिये. वही ऐतिहासिक मितान चक्र को देखने के लिए दर्शकों का सैलाब भी उमड पड़ा. इस अवसर मौजूद सभी सहभागियों ने एक स्वर में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया.

ग्रामीण किसानों ने शहर में निकाली ट्रैक्टर रैली

लोकतंत्र का आधार, स्वस्थय लोकतंत्र का चुनाव करने के लिए किसानों ने सोमवार को शहर के अंदर ट्रैक्टर रैली निकलकर, शहरवासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए कहे. रैली का समापन रणजीता स्टेडियम में किया गया.

कृषकों ने ली मतदान की शपथ  

स्वीप कृषक मितान तिहार के अवसर पर, स्वीप कृषक मितान चक्र में उपस्थित सभी कृषकों को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने मतदान की शपथ दिलाई. कृषकों ने शपथ लिया कि वे मतदान दिवस में स्वयं अनिवार्य रूप से अपना मतदान करेंगे एवं कम से कम अन्य 10  लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करेंगे.

कृषकों के द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी की भी आज शपथ ली गई.  कोपा में आयोजित कृषक मितान तिहार कार्यक्रम स्थल में ही मॉक मतदान केंद्र बनाया गया. जिसमें ईवीएमही एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन किया गया. सैकड़ों कृषकों ने मॉक मतदान केंद्र में मॉक मतदान किया. मतदान करने के बाद कृषकों ने एक स्वर में कहा हम मतदान करेंगे एवं कम से कम अन्य 10  लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.।