रायगढ़। तमनार प्रखण्ड में गारे पेल्मा III कॉलरीज लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास के साथ-साथ आजीविका संवर्धन के कार्यक्रम का संचालन करता है. इसी कड़ी में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 18 और 19 जनवरी को भाटापारा के कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया. इसे भी पढ़ें : ममता दीदी ने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन को दिया बड़ा झटका, बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का किया एलान…

अदाणी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित उन्नत और आधुनिक कृषि पद्धतियों पर आधारित दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण और भ्रमण कार्यक्रम बीते सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष रूप से गारे पेल्मा, मिलूपारा, ढोलनारा, सरायटोला, चितवाही, मुड़ागांव और कुंजेमुरा गांवों के कुल 30 किसानों ने भाग लिया. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. देवेन्द्र उपाध्याय, उमेश सिंह और अंसद सिंह राजपूत ने उन्नत फसलों के संबंध में जानकारी दी, जिसमें धनिया बीज उत्पादन, सरसौर, मटर, चुना और गेहूं पर विशेष ध्यान दिया गया.

किसानों को इन फसलों के लिए प्रभावी खेती तकनीकों, बीमारी की रोकथाम के उपायों और उचित कीटनाशकों के उपयोगों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. भाग लेने वाले किसानों ने प्रशिक्षण में मिले नए नए कृषि गतिविधियों के ज्ञान और तकनीकों को लागू करने के लिए उत्साह व्यक्त किया.