श्रीनगर. कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे की वो हमारा हिस्सा है? वे इनके बाप का हिस्सा नही नही हैं. 70 साल हो गये है. वो पाकिस्तान है, ये हिन्दुस्तान है और 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके. आज कहते है ये हमारा हिस्सा है.

यह कहना है जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला का. फारूक ने यह बातें बुधवार को बारामुला जिले के उड़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए कही. फारूक के इस बयान के बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है.

इससे पहले भी फारूक अब्दुल्ला ने एक विवादित बयान देकर सियासत गरमा दी थी. उन्होंने ने कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पाकिस्तान का हिस्सा है और ये नहीं बदलने वाला. चाहे भारत और पाक कितनी ही जंगें लड़ लें. फारूक ने यह भी कहा कि आजाद कश्मीर की बात करना ‘गलत’ है, क्योंकि यह क्षेत्र तीन एटमी ताकतों चीन, पाकिस्तान और भारत से घिरा हुआ है.