फतेहपुर सीकर. राजस्थान के फतेहपुर सीकर में सगाई के चार दिन बाद ही एक महिला पटवारी (Female Patwari) रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुई है. एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने महिला पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. बताया जा रहा है कि महिला पटवारी की 10 महीने पहले ही नियुक्ति हुई और तीन दिन पहले ही उसकी सगाई (Engagement) हुई है.

पूरा मामला फतेहपुर तहसील कार्यालय में उदनसर पंचायत का है. जहां उदनसर पंचायत महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. उन्होंने विरासत के नामांतरण के बदले में रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद सीकर की एसीबी टीम ने बुधवार दोपहर को ये कार्रवाई की.

ACB के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उदनसर में विरासत के नामांतरण के लिए झुंझुनूं की रहने वाली पटवारी निकिता ने तीन हजार की रिश्वत मांगी है.

डीएसपी के मुताबिक, पटवारी ने बुधवार को तहसील कार्यालय में परिवादी से ये राशि मंगवाई. दोपहर करीब 3 बजे जैसे ही उसने कमरे के बाहर गैलेरी में रुपये लिए, वैसे ही उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया.

पिछले साल हुई थी पहली नियुक्ति

जानकारी के मुताबिक महिला पटवारी की पिछले साल जुलाई में ही पहली नियुक्ति हुई थी और तीन दिन पहले ही उसकी सगाई भी हुई. इसके लिए वह छुट्टी लेकर गांव भी गई हुई थी. एसीबी द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर वह मुंह छिपाती रही. पटवारी ने जिस जमीन के लिए रिश्वत ली, उसका नामांतरण पांच मई को ही खुल चुका था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H