अजय दुबे, सिंगरौली। सिंगरौली जिले के पडरी जंगल में भीषण आग लग गई है। आग पीछले तीन दिन से लगा हुआ है। गर्मी सीजन होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। अबतक 20 हेक्टेयर जंगल में आग फैल गई है। वहीं तीन दिन से आग लगने के बाद भी वन विभाग को इसका पता भी नहीं है। वन विभाग के अधिकारी कान में तेल डालकर सो रहे हैं। जंगल में लगी आग बेकाबू हो गई है, जिसके कारण आस-पास के गांवों में दहशत है। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक फैली दिखाई दे रही है।

साहब! हम जिंदा हैं, हमें पेंशन दे दोः दो हजार पेंशनधारियों को नहीं मिल रहा दो महीने से पेंशन, अपने आपको जिंदा साबित करने नगर निगम का लगा रहे चक्कर

सिंगरौली जिले के पडरी जंगल पिछले तीन दिन से धधक रहा है। जंगल में लगी आग 20 हेक्टेयर में फैल चुकी है। आग बूझाने की कोशिश तो दूर की बात है। वन विभाग के अधिकारियों को अबतक इसकी भनक तक नहीं लगी है। या फिर जानकारी होने के बाद भी कान में तेल डालकर आराम कर रहे हैं। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक फैली दिखाई दे रही है। वहीं विभाग के अधिकारियों को ये नजर नहीं आ रहा हैं। आग लगने से वन्य प्राणियों के सामने नई मुसीबत सामने आ गई है।

सरकारी सिस्टम की लापरवाही ने ली मासूम की जान! जर्जर स्कूल भवन के गेट पर खेल रही थी 8 वर्षीय बच्ची, बाउंड्रीवाल की दीवार गिरने से हो गई मौत

सैलेटलाइट से मिलता मैसेजदेशभर के जंगल में आगजनी की घटना को लेकर फारेस्ट सर्वे आफ इंडिया (एफएसआइ) नजर रखता है। एफएसआइ की सैटेलाइट के जरिए प्रदेश का वन विभाग भी जुड़ा है। आग लगते ही विभाग के अमले को तुरंत मोबाइल पर घटना की जानकारी भेजी जाती है, जिसमें लोकेशन के बारे में भी बताया जाता है। इसके अलावा बीट गार्ड की जिम्मेदारी भी होती है, लेकिन अधिकांश मामलों में बीट गार्ड को आग का पता ही नहीं चलता है।

जीवाजी विश्वविद्यालय में मारपीट: शिक्षकों ने कॉलेज में जड़ा ताला, क्लास भी नहीं ली, आरोपी छात्रों का पक्ष सुनने के बाद किया जा सकता है टर्मिनेट

इसलिए लगती है आग

राहगीरो द्वारा जलती बीड़ी-सिगरेट फेंक दी जाती है।
अतिक्रमण करने के लिए ग्रामीण आग लगाते है।
महुआ बीनने जाने वाले ग्रामीण सफाई के लिए आग लगाते है।
गर्मी में तापमान बढऩे से सूखे पत्तों में आसानी आग लग जाती है।

गाय पर एमपी की सियासत गर्मः बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज करवाएंगे दिग्विजय सिंह, मानहानि का करेंगे दावा, खुद का फेक वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus