आदिपुरुष (Aadipurush) को मात देने के लिए इन दिनों HanuMan का टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें भगवान HanuMan की असीम शक्ति को मेकर्स ने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की है. फिल्म मेकर प्रशांत वर्मा ने सोमवार को अपनी अपकमिंग फिल्म HanuMan का टीजर जारी किया है. इसे मेकर ने अपनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक बताया है.

इसके टीजर में mythical world की झलक देखने को मिलती है. जिसमें भगवान हनुमान की कुछ शक्तियां हैं, इसके बैकग्राउंड में बजने वाले मंत्र भी HanuMan जी की असीम शक्तियों का उल्लेख करता दिखता है. इस मूवी में परम शक्तियों को मौजूदा काल से रिलवेंट करके दिखाया गया है. इस फिल्म में कई बेहतरीन एक्शन सीन फिल्माए गए हैं. फिल्म के हीरो को भगवान हनुमान के अस्त्र गदा से अभिभूत होकर अपने शक्तिशाली विरोधियों से लड़ते हुए दिखाया है.

हनुमान का टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है. टीजर की शुरुआत में मंत्रोच्चारण सुनाई देते हैं. राम के नाम की गूंज होती है और स्क्रीन पर भगवान HanuMan की एक विशाल मूर्ति नजर आती है. बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘अथांग महासागर के गर्भ में तीनों लोक में, सबसे बलशाली महावीर हनुमान का रक्तरदन सहस्त्र वर्षों से प्रतीक्षा में है’. इसके बाद हाथ में गदा थामे एक्टर तेजा सज्जा की एंट्री धांसू अंदाज में होती है. टीजर में बर्फ से बनी शिवलिंग दिखाई गई है, जिसमें भगवान हनुमान की झलक है. बैकग्राउंड से भगवान राम के नाम की पुकार सुनाई देती है.

दिलचस्प बात ये है कि ‘हनुमान’ का टीजर जारी होते ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर प्रभास की ‘आदिपुरुष’ की चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, यूजर्स ‘हनुमान’ की तुलना ‘आदिपुरुष’ से कर रहे हैं.

HanuMan Teaser

इसे भी पढ़ें :