हेमंत शर्मा,इंदौर/शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 5 बजे खत्म हो चुका है. इंदौर में कांग्रेस और बीजेपी हीरा नगर थाना क्षेत्र में फिर आमने-सामने हो गई है. पुलिस ने मारपीट के मामले में कई लोगों को हीरानगर थाने बैठाया है. बीजेपी प्रत्याशी चंदू शिंदे का कांग्रेसी विरोध कर रहे थे. इंदौर के वार्ड नंबर 22 का मामला है, जहां राजू भदोरिया और चंदू शिंदे आमने-सामने हो गए. पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. फर्जी मतदान को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था.

कांग्रेस विधायक पर FIR, समर्थकों ने थाने का किया घेराव

ग्वालियर में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार पर एफआईआर दर्ज हुआ है. जिसके बाद भड़के कांग्रेसियों ने इंदरगंज थाने का घेराव कर चौराहा पर चक्काजाम कर दिया है. दरअसल फर्जी मतदान को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों से विवाद हुआ था. कांग्रेस MLA सतीश और उनके समर्थकों ने मारपीट की थी. जिसके बाद एफआईआर दर्ज किया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. हंगामा बढ़ने के बाद QRF की टीम भी थाने पहुंची है. MLA सतीश कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार के पति हैं. विधायक ने भी खुद पर हमला होने का आरोप लगाया है.

MP Big Breaking: जबलपुर में बीएलओ पर फर्जी मतदान कराने का आरोप, इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता की बूथ के अंदर की पिटाई, कांग्रेस प्रत्याशी को पुलिस ने थाने में बैठाया

बीजेपी नेता की गाड़ी पर हमला, निर्दलीय प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप

इधर भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री वार्ड 45 के चुनाव संचालक सुनील पांडे की गाड़ी पर 6 नंबर कबीले के लोगों ने तोड़फोड़ की है. सैकड़ों लोगों ने सुनील पांडे को घेर लिया. नेता जान बचाकर हबीबगंज थाने की ओर भागे. भाजपा के लोग एकत्रित होकर राहुल कोठारी, सुरजीत सिंह चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थाने में पहुंचे हुए हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के पति मोनू गोहल और उसके साथी पर मारपीट का आरोप लगाया है.

MP निकाय चुनाव में भी हुआ उपद्रव: निर्वाचन आयोग के सचिव बोले- आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, कहीं भी पुनर्मतदान की स्थिति नहीं

बीजेपी-कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़े

वहीं इंदौर के वार्ड नंबर 22 में  भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपस में विवाद हुआ है. भाजपा नेता चंदू सिंधे की गाड़ी पर हमला हुआ है. बड़ी संख्या में भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए. पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदौरिया और बीजेपी प्रत्याशी चंदू सिंधे के समर्थक आपस में भिड़ गए. भाजपा विधायक रमेश दोला हीरा नगर थाने पहुंचे हुए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus