शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में ट्रांसपोर्टर की जमीन हथियाने के मामले में कांग्रेस नेता आसिफ मेमन मोकाती सहित 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. आसिफ मेमन मोकाती पर बीती रात रोडवेज ट्रांसपोर्ट के कार्यालय एवं गोडाउन में  तोड़फोड़ कराने का आरोप है, जिस पर उसके खिलाफ सरस्वती नगर थाना में धारा 147, 149, 456, 506, 427 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

सरस्वती नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले आमानाका इलाके के एशियन रोडवेज के कार्यालय एवं गोडाउन पर जेसीबी चलाकर तोड़फोड़ की गई थी. एशियन रोडवेज के मालिक का आरोप था कि जमीन हड़पने के इरादे से आसिफ मेमन मोकाती अपने कुछ साथियों के साथ आकर जेसीबी चलाकर तोड़फोड़ की है. पीड़ित कुलदीप सिंह अहुलवालिया की शिकायत आवेदन पर सरस्वती नगर थाना में आसिफ मेमन सहित 14 लोगों के खिलाफ धारा 147, 149, 506, 456, 427 के तहत एफआईआर दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें : ट्रांसपोर्टर ने कांग्रेस नेता पर लगाया धमकी देने का आरोप, ऑफिस में चलवा दी बुलडोजर, थाने पहुंचा मामला

बता दें कि एशियन रोडवेज के मालिक भूपेंद्र सिंह अहलूवालिया ने आरोप लगाया था कि आमानाका इलाके में उसका ऑफिस और गोडाउन है. आसिफ मेमन ने कई बार उन्हें ऑफिस आकर जमीन देने के लिए दबाव बनाया. जमीन देने से इंकार करने पर उन्हें फोन पर धमकी दी गई. राजनैतिक पहुंच का धौंस दिखाकर बात बिगड़ जाने की धमकी लगातार दी गई. मामले की शिकायत पिछले महीने एसएसपी ऑफिस में की गई थी. लेकिन अभी तक कुछ भी कार्रवाई नहीं की गई. मामले में लल्लूराम डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई है.