कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर सेंट्रल जेल में गांजा तस्करी के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 9 फरवरी को गांजा तस्करी करने के मामले में शनिवार को सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जेल प्रबंधन की विभागीय जांच के बाद आज सिविल लाइन थाने में आरोपी राजेंद्र राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। लेकिन अब तक आरोपी राजेंद्र राठौर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि एफआईआर द्रज होने से पहले ही आरोपी राजेंद्र राठौर फरार हो चुका है।

इसे भी पढ़ेः मासूम की दर्दनाक मौतः मम्मी बना रही थी खाना, बाल्टी में पानी को देखते हुए औंधे मुंह गिर गई नन्ही बच्ची, फिर नहीं उठी

फरार राजेंद्र राठौड़ जो खुद सेंट्रल जेल में पहरी का काम करता था और दो जेल में बंद कैदियों को गांजा सप्लाई करने का काम किया करता था। 9 फरवरी को भी वह अपने पैकेट में 10 पुड़िया गांजा रखकर जेल के अंदर सप्लाई करने जा रहा था, तभी जेल की गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने कैसी उसकी चेकिंग की तो वह आनाकानी करने लगा जब जबरदस्ती करके उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 10 गाजी की पुड़िया बरामद हुई।

इसे भी पढ़ेः खुशी बोदड़े हत्याकांडः आरोपी महिला को अपने प्रेमी और मृतिका की मां से प्रेम-संबंध का था शक, मासूम की साड़ी से गला घोंटकर शव को बोरी में भरकर कुएं में फेंक दिया था

बड़ा सवाल आरोपी को क्यों नहीं किया गया था गिरफ्तार

जबलपुर सेंट्रल जेल के अंदर प्रहरी द्वारा कैदियों को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार करने के बाद आखिर आरोपी को क्यों छोड़ दिया गया थ।, सवाल यह भी उठता है कि आखिर विभाग को जांच करने में इतना समय क्यों लग गया। यदि आरोपी को उसी वक्त हिरासत में लेकर नहीं छोड़ा जाता तो आज आरोपी फरार नहीं होता, ऐसे में जेल प्रबंधन की कार्रवाई सवाल उठना लाजमी है।

इसे भी पढ़ेः भोपाल में थप्पड़ कांडः कार टच होने पर महिला ने युवक को बीच सड़क पर मारा चांटा, पुलिसकर्मी और राहगीर देखते रहे तमाशा, देखिए वीडियो 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus