विदिशा। जिले के ग्यारसपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम धोखेड़ा और मोहम्मदगढ़ के जंगल में इन दिनों आग का तांडव मचा हुआ है. इस आग से इमारती पेड़ धू-धूकर जल रहे और बांस की नर्सरी सहित हर-भरे पेड़ झूलस गए हैं. वन क्षेत्रों व पहाड़ों पर जिस तरह आग फैली है, उससे वन्य प्राणियों सहित वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है. जंगल में आग से उठती लपटों की यह तस्वीर इस बात का प्रमाण है.

वन परिक्षेत्र में आग लगने एवं दम घोटू धुएं से आसपास के ग्रामीणों के अलावा वन प्राणी भी परेशान है. वन्य प्राणी जान बचाने जंगल से भाग रहे हैं, वहीं वन संपदा भी जलकर राख हो रही है.

आग पूरे जंगल में फैल चुकी

आग लगने के बाद मध्यप्रदेश शासन की ओर से जंगलों को बचाने के लिये बजट का करोड़ों रुपए की जमीनी हकीकत की पोल खुल रही है. ऐसी ही पोल खोलती यह तस्वीर ग्यारसपुर के जंगलों की हैं. मुख्यालय से लगभग 10 से 15 किलोमीटर के बीट गार्ड रवि किशोर अहिरवार का कहना है कि टीम द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई. इसके बाद भी आग पूरे जंगल में फैल गई. इस आग को बुझा पाना मुश्किल है. इस संबंध में रेंजर स्मृति दुबे का कहना है मैं अभी-अभी आई हूं, अपडेट लेकर बताती हूं.

विभाग के पास तमाम संसाधन

बता दें कि वन विभाग के पास कर्मचारियों की संख्या अधिक है. तमाम संसाधन, वन समितियां और श्रमिक हैं, फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. इससे विभाग के प्रयासों और ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं.