वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर में रेलवे के स्टोर में आग लगने से करोड़ों का एल्यूमिनियम केबल जलकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के जांच के निर्देश दिए गए हैं.

तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे परिक्षेत्र में रेलवे का बड़ा स्टोर है, जिसमें रेलवे के सिग्नल एंड टेलीकॉम डिपार्टमेंट में इस्तेमाल में आने वाली करोड़ों रुपए की एल्युमिनियम केबल रखी हुई है. बीती रात स्टोर में आग लग गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँचे, लेकिन तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया. जिसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने मशक्कत शुरू की.

कड़े मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आगजनी से रेलवे को बड़ा नुकसान हुआ है. स्टोर में रखा करोड़ों का एल्यूमिनियम केबल जलकर खाक हो गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के जांच के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : एप्पल सीईओ का होली बधाई संदेश, साथ में शेयर की Iphone से खींची गई खूबसूरत तस्वीरें…