लखनऊ. कानपुर देहात के मैथा तहसील की मड़ौली पंचायत के चाहला गांव में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की आग में जलकर मौत हो गई. परिजन और ग्रामीणों ने आग लगाने का आरोप पुलिस पर लगाया है. इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘सत्ता के अहंकार की अग्नि ने एक परिवार को भस्म कर दिया. कानपुर नगर या कानपुर देहात ही नहीं पूरा उप्र भाजपा सरकार के अन्याय का शिकार हो रहा है.’

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा कि ” योगी जी आपके जल्लाद और बेरहम तथा अमानवीय प्रशासन द्वारा की गयी ये हत्या है.” इसी ट्वीट में सपा ने यह भी कहा, ”योगी सरकार में लगातार ब्राह्मण परिवार निशाना बनाये जा रहे. लगातार चुन चुन कर ब्राह्मणों के साथ घटनाएं घटित हो रही हैं और दलित-पिछड़ों के साथ साथ ब्राह्मण भी भाजपा शासित योगी सरकार के अत्याचार का निशाना बन रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें – Kanpur Dehat : आग में जलीं मां-बेटी के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार, कहा- आरोपी अधिकारियों की हो गिरफ्तारी

बता दें कि बीते सोमवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने झोपड़ी में आग लगने से मां- बेटी की मौत हो गई. मामले में सियासत तेज हुए तो पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) प्रशांत कुमार ने उप जिलाधिकारी (एसडीएम), थानाध्यक्ष, चार लेखपालों, एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों सहित 39 लोगों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक