Sports News. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का समापन मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच रविवार को होने वाले फाइनल के साथ हो जाएगा. ऐसे में हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में आपकों बता रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को कायल बना दिया. इन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों द्वारा कम दाम में खरीदा गया लेकिन उन्होंने करोड़े में बिके खिलाड़ियों से कई गुणा बेहतर प्रदर्शन किया. वैसे खिलाड़ी जिन्हें बजट में खरीदा गया था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद को सुपर स्टार बनाया यानि बजट में फिट परफॉर्मेंस में हिट. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 खिलाड़ियों के बारे में.

मोहित शर्मा – भारत और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का नाम आता है. गुजरात के फाइनल में पहुंचने से पहले मोहित 24 विकेट ले लेंगे, किसी ने सोचा भी नहीं था. उन्होंने दूसरे क्वॉलीफायर में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पांच विकेट ली जिसमें सूर्यकुमार यादव का विकेट भी शामिल है. सूर्या के आउट होने से गुजरात की सांस में सांस आई और वह लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहे. मोहित को हार्दिक पंड्या की गुजरात ने 50 लाख रुपए में खरीदा था.

रिंकू सिंह – निचले मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 50 लाख रुपए में खरीदा था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लीग चरण में गुजरात के खिलाफ लगातार पांच छक्के लगाए थे. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तकरीबन हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने IPL के मौजूदा सीजन में 474 रन बनाए जिससे एक समय कोलकाता की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई थी. उन्होंने नंबर-6 पर फिनिशर की भूमिका को अच्छी तरह से निभाया है.

कायल मेयर्स – लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने कायल मेयर्स को 50 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल में शुरुआत तो धमाकेदार किया लेकिन अंत उम्मीद के मुताबिक नहीं कर पाए. उन्होंने इस IPL में 379 रन बनाए हैं. मेयर्स ने शुरुआती मैच में जब कप्तान केएल राहुल के रन नहीं बन रहे थे तब उन्होंने एक छोर से जिम्मा संभाला था.

पीयूष चावला – मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला को 50 लाख रुपए में अपने टीम के साथ जोड़ा था. दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई ने उन्हें ट्रेनिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका भेजा था. हालांकि, वह IPL में मैच खेलने को लेकर ज्यादा आश्वस्त नहीं थे. लेकिन, इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम ने चावला को खेलने का दरवाजा खोल दिया और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बैक भी किया. उन्होंने इस सत्र में 22 विकेट लिए.

तुषार देशपांडे – चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तुषार देशपांडे को कप्तान एमएस धोनी ने बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया. हालांकि, तुषार का पहला एक-दो मैच अच्छा नहीं रहा जिसमें उन्होंने अतिरिक्त रन लुटाए. लेकिन, फिर धोनी ने उनसे विकेट निकालने शुरू किए. इसके बाद से उन्होंने दम से गेंद डाली और कई मैचों में बड़े-बड़े खिलाड़ियों को आउट किया. 20 लाख रुपए में खरीदे गए तुषार ने फाइनल से पहले 21 विकेट चटकाए हैं.

मथिशा पथीराना – इस युवा तेज गेंदबाज को चेन्नई ने 20 लाख रुपये में खरीदा था और वह फाइनल से पहले 21 विकेट ले चुके हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि आने वाले समय में फ्रेंचाइजी पथीराना पर करोड़ो रुपये खर्च करने में संकोच नहीं करेंगे. धोनी की कप्तानी में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और स्लिंगिंग एक्शन से की गई गेंदों को खेलना आसान नहीं होता जैसे लसिथ मलिंगा थे. फाइनल में वह चेन्नई के लिए महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकते हैं.

आकाश मधवाल – मुंबई ने आकाश मधवाल को 20 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन, दो बड़े मैचों में उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया. हालांकि, दूसरे क्वालीफायर में गुजरात के शुभमन गिल ने मधवाल के खिलाफ तीन छक्के जड़े जिससे उनके और उनकी टीम के लिए दिक्कतें शुरू हो गई. उन्होंने सभी मैच नहीं खेले, फिर भी 14 विकेट लिए. आने वाले समय में दूसरी टीमें भी उनपर अपनी नजरें जरूर रखेंगी.

नूर अहमद – गुजरात अगर लगातार दूसरी बार चैंपियन बनता है तो नूर अहमद का उसमें बड़ा योगदान रहेगा. नूर को गुजरात ने 30 लाख रुपए में खरीदा था और उनके नाम फाइनल से पहले तक 14 विकेट दर्ज है. उन्होंने अपने हमवतन राशिद खान के साथ मिलकर विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है.

साई सुदर्शन – गुजरात के इस बल्लेबाज ने फाइनल से पहले तक 266 रन बना चुके हैं. उन्हें टीम ने 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि, हार्दिक एंड कंपनी ने उनका बहुत अच्छा इस्तेमाल नहीं किया लेकिन दूसरे क्वालीफायर में उन्होंने जो पारी खेली और शुभमन गिल के साथ लंबी साझेदारी निभाई जिससे गुजरात की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.

यश ठाकुर – लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर जिन्हें 45 लाख रुपए में टीम ने खरीदा था. यश ने इस आईपीएल में 13 विकेट लिए. उनकी अच्छी बात यह है कि वह दम से गेंद डालते हैं. उन्होंने स्लॉग ओवरों में भी गेंदबाजी की है. आने वाले समय में विदर्भ के इस गेंदबाज को मोटी रकम मिल सकती है.