Flipkart UPI Payment Services: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने अपनी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI सर्विस शुरू कर दी है. इसके जरिए यूजर्स QR कोड की मदद से पेमेंट कर सकेंगे, बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे और मोबाइल रिचार्ज जैसी डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके जरिए कंपनी पहले ऑर्डर पर ₹25 का डिस्काउंट भी दे रही है.

कंपनी ने इसके लिए एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है. यह जानकारी कंपनी के मुख्य कॉर्पोरेट मामलों के अधिकारी रजनीश कुमार ने दी है. रजनीश के मुताबिक, कंपनी के अपने यूपीआई से उसके 50 करोड़ रजिस्टर्ड ग्राहकों और 14 लाख विक्रेताओं को सीधा फायदा होगा.

ऐसे एक्टिवेट होगा Flipkart UPI

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Flipkart ऐप खोलें.
  • इसके बाद ‘स्कैन एंड पे’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • यहां आप ‘My UPI’ विकल्प चुनें.
  • इसके बाद अपने बैंक का नाम चुनें.
  • अब अपना बैंक विवरण दर्ज करें.
  • अब आपकी डिटेल्स का एसएमएस वेरिफिकेशन होगा.
  • इसके बाद आपका Flipkart UPI एक्टिवेट हो जाएगा.
  • रुपे क्रेडिट कार्ड को भी लिंक किया जा सकता है

इसके साथ ही इससे अन्य थर्ड पार्टी UPI ऐप्स जैसे Paytm, PhonePe, Google और Amazon Pay पर निर्भरता भी कम हो जाएगी. इसे आप रुपे क्रेडिट कार्ड से भी लिंक कर सकेंगे. हाल ही में फूड एग्रीगेटर जोमैटो ने भी अपनी यूपीआई सर्विस लॉन्च की थी. इसके अलावा टाटा न्यू, मेक माई ट्रिप और व्हाट्सएप की भी अपनी यूपीआई सेवाएं हैं.

Flipkart ने 2016 में PhonePe को खरीद लिया

2016 में फ्लिपकार्ट ने पेमेंट सर्विस प्रोवाइड करने वाले ऐप PhonePe को खरीद लिया था. फ्लिपकार्ट के स्वामित्व में, PhonePe भारत का लोकप्रिय UPI भुगतान ऐप बनकर उभरा था. हालांकि, 2022 में दोनों कंपनियां अलग हो गईं.

फरवरी में 1,210 करोड़ यूपीआई लेनदेन

फरवरी में 1,210 करोड़ UPI ट्रांजेक्शन हुए, जिनके जरिए 18.30 लाख करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की गई. पिछले साल फरवरी के मुकाबले 61% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, जनवरी में यूपीआई के जरिए 1,220 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए. इसमें 18.41 लाख करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की गई.