अलंकार तिवारी, अंबिकापुर. सेंट्रल जेल के कैदियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान 2 कैदियों की मौत भी हो गई थी. इस मामले में जांच के बाद डीआईजी ने आदेश जारी करते हुए सहायक जेल अधीक्षक लोकनाथ प्रधान का तबादला मनेन्द्रगढ़ जेल में कर दिया है.

अंबिकापुर में सहायक जेल अधीक्षक और खाद्य शाखा के पद पर लोकनाथ प्रधान पिछले 8 साल से पदस्त थे. वहीं मनेन्द्रगढ़ के हितेंद्र सिंह ठाकुर को अंबिकापुर का नया सहायक जेल अधीक्षक बनाया गया है. साथ ही अब अंबिकापुर सेंट्रल जेल में 3 अतिरिक्त बराक बनाने का आदेश भी दिया गया है. अंबिकापुर जेल में कैदियों की संख्या अधिक है. इसलिए कैदियों को अब बलरामपुर और प्रतापपुर में शिफ्ट करने की बात भी सामने आ रही है.अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया था. जिसके बाद जांच में खराब खाना और अशुद्ध पानी देने की बात सामने आई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. बता दें कि सेंट्रल जेल के कैदियों की तबीयत बिगड़ गई थी. उल्टी दस्त से पीड़ित कैदियों में ई-कोलाई बैक्टीरिया मिला था. बीमारी का पता जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों को तब चला जब जेल वार्ड में भर्ती कैदियों में से कुछ का स्टूल कल्चर एंड सेंसटिव टेस्ट कराया गया था.

मेडिकल कॉलेज के संयुक्त संचालक एके जायसवाल ने बताया की ई-कोलाई बैक्टीरिया सभी मनुष्य के पेट में पाया जाता है. जब इसकी संख्या बहुत बढ़ जाने से उल्टी दस्त शुरू हो जाता है. साथ ही मरीज  का ब्लड प्रेशर नीचे चला जाता है. यह बैक्टीरिया दूषित भोजन और पानी से पनपता है.