स्पोर्ट्स डेस्क. राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के ऐसे पूर्व खिलाड़ी हैं जिनकी कद्र आज के समय में हर युवा क्रिकेटर करता है. हमेशा मैदान में कूल रहने वाले, बल्लेबाजी में दीवार की उपाधि रखने वाले राहुल द्रविड़ इन दिनों भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच हैं. उनकी ही देखरेख में अभी हाल ही में भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है. अब टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी सुरेश रैना ने राहुल द्रविड़ को लेकर ऐसी बात कह दी है, कि एक बार फिर से राहुल द्रविड़ और सुरेश रैना दोनों सुर्खियों में आ गए हैं.

द्रविड़ के लिए जान भी दे सकते हैं रैना
टीम इंडिया में फिर से वापसी करने के बाद सुरेश रैना ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं. क्योंकि द्रविड़ ने उनकी मुश्किल घड़ी में बहुत मदद की है. रैना ने आगे कहा कि टीम इंडिया में अगर उनकी दोबार एंट्री हुई है, तो उसमें राहुल द्रविड़ का बड़ा हाथ है. रैना ने द्रविड़ को अपने बड़े भाई जैसे करार दिया. इतना ही नहीं रैना ने आगे कहा मुझे सबसे ज्यादा मोटिवेशन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ से ही मिली है. मैं राहुल द्रविड़ की इज्जत करता हूं, उन्होंने मुझे जिंदगी जीने का तरीका सिखाया और बताया कि एक खिलाड़ी का बर्ताव कैसा होना चाहिए. राहुल भाई ने हर जगह मेरा काफी सपोर्ट किया.

लंबे समय बाद टीम इंडिया में एंट्री
गौर करने वाली बात है कि सुरेश रैना की टीम इंडिया में लंबे समय बाद एंट्री हुई है. इसे उनके लिए बड़े मौके के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि वर्ल्ड कप 2019 के लिए जो टीम तैयार की जा रही है उसमें अभी भी नंबर-4 के लिए टीम इंडिया को एक ऐसे क्रिकेटर की तलाश है जो थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी कर लेता हो. इसके लिए सुरेश रैना बिल्कुल फिट बैठते हैं. बस उनको इसके लिए खुद को साबित करना होगा. इससे बेहतर मौका इनको मिलने वाला भी नहीं है. हलांकि सीरीज के पहले टी-20 मैच में बल्लेबाजी में तो कुछ खास नहीं कर सके थे. लेकिन फील्डिंग में बेहतर प्रदर्शन किया था. अब देखना ये है कि सुरेश रैना इस टी-20 सीरीज में क्या कमाल करते हैं.