दिल्ली. एक तरफ नोटों की किल्लत का दंश झेल रहें हैं लोग, तो दूसरी तरफ सरकार ने 2 हजार के नोटों की छपाई बंद कर दी है. केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद 2 हजार के नोटों की छपाई शुरु की थी. लेकिन अब सरकार का फोकस छोटे नोटों को छापने पर है. छोटे नोट बाजार में रहने से लोगों को ज्यादा सुविधा होगी. इसलिए 2 हजार रुपए के नए नोट अब जारी नहीं किए जाएंगे.
पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं 2 हजार के नोट
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का कहना है कि इस समय 2 हजार के 7 लाख करोड़ मूल्य के नोट चलन में हैं. जो कि यह जरूरत से अधिक हैं. इसलिए 2 हजार रुपए के नए नोट अब जारी नहीं किए जाएंगे.
सरकार ने 500 रुपए के नोट की प्रिंटिंग बढ़ा दी
रिजर्व बैंक ने 500 रुपए के नोटों की प्रिंटिंग बढ़ा दी है. सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि 500, 200 और 100 रुपए मूल्य के नोट लेन-देन में ज्यादा सुविधाजनक हैं. जिससे 500 रुपए के नोटों की अतिरिक्त मांग पूरी करने के लिए इसकी छपाई बढ़ाई गई है. हर दिन 3000 करोड़ रुपए तक इसे बढ़ा दिया गया है.क्योंकि इन छोटे नोटों की मांग बढ़ गई है.