रायपुर. विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी नेता चुनाव में हार के पीछे की वजह अपने-अपने हिसाब से बयान जारी कर दे रहे हैं . कभी प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं पर हार का ठिकरा फोड़ रहे हैं  तो कभी मंत्री रहे चंद्रशेखर साहू पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के मोबाइल बांटने और किसानों के वादा खिलाफी को हार की वजह बता रहे हैं. इतना ही नहीं फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटर्फाम में भी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुप्ता ने भी अपने ही पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. जिससे बीजेपी में मचे अंदरूनी बवाल को आसानी से समझता जा सकता है. पार्टी नेता तो दबी जुबान में यहां तक कहा रहे है कि बीजेपी में अंदरूनी कलह ऐसे ही खुलकर सामने आती रही तो ये कहना गलत नहीं होगा कि इसका खामियाजा बीजेपी को अागामी लोकसभा चुनाव में भी भुगतना पड़ सकता है.

  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि धीरे-धीरे लोगों के ज्ञानचक्षु खुलने लगे हैं. ये बयान उन्होंने किसी और के लिए नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के लिए दिया है. ऐसा बयान उन्होंने इसलिए दिया क्योंकि गुरुवार को पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने अपने एक बयान में बीजेपी के प्रदेश में हारने की वजह बताई थी.

मंत्री रहे चंद्रशेखर साहू ने कहा था कि किसानों से वादाखिलाफी बीजेपी की हार की वजह बनी है. उन्होंने ये भी कहा था कि रमन सरकार ने किसानों के पैसे से मोबाइल बांटे है. उनके इस बयान के बाद डॉ रमन ने ये भी कहा है कि अभी ऐसे बयान और आएंगे.

इतना ही नहीं चंद्रशेखर साहू ने कहा था कि कार्यकर्ताओं को छोड़ डॉ रमन सिंह अधिकारियों की सुनते रहे. इसके अलावा उन्होंने रमन सिंह को किसानों से माफी मांगने की बात भी कही थी.

ये है पूरा मामला… पढ़े क्या कहा था बीजेपी नेता चंद्रशेखर साहू ने

बड़ी खबर : हार के बाद पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू का फूटा गुस्सा, कहा- ‘किसानों से वादाखिलाफी बनी हार की वजह, रमन सरकार ने बांटा किसानों के पैसे से मोबाइल’