स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी 26 दिसंबर से सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुंचकर जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि आगामी टेस्ट सीरीज में भारत का कौन सा गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. साथ ही उन्होंने अन्य गेंदबाजों की भी तारीफ की है.

इस गेंदबाज को बताया बेस्ट

जहीर खान ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान कहा कि टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान कर सकते हैं. पूर्व तेज गेंदबाज ने बुमराह को विश्वस्तरीय गेंदबाज बताया और कहा कि वे अपनी गति और वेरिएशन से आगामी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

बस्तर के यश ने की रनों की बौछार: 2 मैचों में लगातार 2 ट्रिपल सेंचुरी जड़ यश ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट जगत में मची खलबली

बता दें कि बुमराह ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जहीर ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जीत मिली. इस बार टीम के पास अच्छा पेस अटैक है और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने की पूरी संभावना है.

इसे भी पढ़ें ः क्रिकेटर्स की फिटनेस को लेकर सख्त हुआ ये क्रिकेट बोर्ड, 8.10 मिनट में 2 KM नहीं दौड़ पाए तो होगी बड़ी दिक्कत