सवाल पूछने पर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री, महिला के हाथ से माइक छीनते हुए बदसलूकी की और थोड़ी कहासुनी के बाद पूर्व सीएम पहले तो महिला को वहां से बाहर जाने को कहते हैं और फिर धमकी भरे लहजे में उसे पीछे धकेलते हुए चुपचाप बैठने को कहते हैं.

नई दिल्ली. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक महिला के साथ बदसलूकी करते दिखे. मैसूर में एक सभा के दौरान सिद्धारमैया महिला के सवाल पूछने पर भड़क गए और उसके हाथ से माइक छीन ली. दरअसल महिला ने सिद्धारमैया से कहा कि आप इससे पहले चुनाव के समय ही यहां आए थे. इसी बात पर वो महिला पर भड़क गए. कुछ देर कहासुनी के बाद पूर्व सीएम पहले तो महिला को वहां से बाहर जाने को कहते हैं और फिर धमकी भरे लहजे में उसे पीछे धकेलते हुए चुपचाप बैठने को कहते हैं.

इस बदसलूकी पर भाजपा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह उनके (सिद्धरमैया) साथ क्या करेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि जिस तरह से सिद्धरमैया ने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, यह एक अपराध भी है. इसी से पता चलता है कि वो महिलाओं की कितनी इज्जत करते हैं.

जावड़ेकर ने कहा कि वे (कांग्रेस) केवल एक परिवार की महिलाओं का सम्मान करते हैं, बाकी किसी का कोई सम्मान नहीं है. दूसरी तरफ, नेशनल कमीशन फॉर विमेन (NCW) ने मामले का संज्ञान लेते हुए कर्नाटक के डीजीपी नीलमणि राजू को मामले की जांच करने के लिए कहा है.

वहीं सिद्धारमैया से प्रश्न पूछने वाली महिला जमाला ने कहा कि मेरा कोई मतभेद नहीं है. वे बहुत अच्छे मुख्यमंत्री थे. मैंने उनसे सिर्फ कुछ सवाल पूछे थे. हालांकि मुझे पूर्व सीएम से इस तरह बात नहीं करनी चाहिए थी.