रायपुर. प्रदेश में ईडी के छापे पर सियासत तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, देश और दुनिया के सामने छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है. सच सामने आएगा. कुछ भी नहीं छिपेगा. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, पंजा छाप अधिकारी संभल जाएं. भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे तो ऐसी ही कार्रवाई होगी. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सीधी लड़ाई नहीं लड़ पा रही है इसलिए सेंट्रल एजेंसियों का सहारा ले रही है.

पूर्व सीएम डाॅ. रमन ने कहा, हमने कल्पना नहीं की थी कि चालीस-चालीस अधिकारियों के यहां छापा पड़ेगा. राज्य सरकार सोनिया गांधी का एटीएम है. 25 रुपए प्रति टन की दर से कोयले पर वसूली चल रही है. कोरबा में पान वाला, चाय वाला सब जानते हैं. यह किसी से छिपा नहीं है. ये लोग कहते थे कि ईडी आएगी. अब ईडी आया तो धमाके के साथ आया. साक्ष्य लेकर आया.

पूर्व सीएम डाॅ. रमन ने कहा, बीजेपी सीधी लड़ाई लड़ रही है. पूरे देश में लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जनता भी अब सब समझ रही है. चिटफंड में छह हजार करोड़ के मुख्यमंत्री के आरोप पर रमन सिंह ने कहा कि चार साल से सरकार उनकी है. पुलिस उनकी है. क्या कर लिया? मैं बार -बार कहता था कि कलेक्टर का काम राज्य में कलेक्टिंग एजेंट की तरह है. इस छापे से ये बात साफ हो गई.

ईडी-आईटी की कार्रवाई से डराने की कोशिश : सीएम बघेल
ईडी छापे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सीधी लड़ाई नहीं लड़ पा रही है इसलिए सेंट्रल एजेंसियों का सहारा ले रही है. ईडी-आईटी की कार्रवाई से डराने की कोशिश कर रही है. चुनाव तक इस तरह की कार्रवाई होगी, लेकिन जनता जान चुकी है कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार कैसे सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. 6 हजार करोड़ के चिटफंड घोटाला पर ईडी-आईटी की कार्रवाई क्यों नहीं होती ?

ईडी की कार्रवाई राजनीतिक षडयंत्र : सुशील आनंद
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, रमन सिंह के बयानों से साफ है कि ईडी की कार्रवाई राजनीतिक षडयंत्र है. रमन सिंह के कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार ही हुआ इसलिए उन्हें भ्रष्टाचार ही दिखता है. ईडी की कार्रवाई अभी जारी है, लेकिन रमन सिंह को पहले से पता है क्या-क्या मिला है.

इसे भी पढ़ें –

भेंट-मुलाकात : CM बघेल आज जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सुनेंगे समस्याएं, विकास कार्यों की देंगे सौगात

छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा : 3 आईएएस अधिकारियों समेत सूर्यकांत तिवारी, कांग्रेस नेता और कई कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश

ED ने छत्तीसगढ़ के 3 आईएएस अधिकारियों के घर की छापेमारी, कलेक्टर रानू साहू का सरकारी आवास किया सील…

CG NEWS : सुभाष कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, लाखों के सामान जलकर खाक

बिलासपुर गोलीकांड खुलासा : 48 घंटे के भीतर मुख्य दो आरोपी गिरफ्तार, बलौदाबाजार पुलिस की रही अहम भूमिका, पुरानी रंजिश पर वारदात को दिया था अंजाम…

ऑनलाइन सट्टे पर CG पुलिस की कार्रवाई : महादेव और रेड्डी एप के ब्रांच हेड गिरफ्तार, आरोपियों ने किया ये बड़ा खुलासा…