अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती आज से अज्ञातवास पर रहेंगी. शराबबंदी की मांग कर रही उमा भारती ने अकेले पड़ने की पीड़ा ट्वीट कर जाहिर की है. उमा भारती ने पार्टी से समर्थन नहीं मिलने की पीड़ा जताई है. उन्होंने लिखा है कि मेरे अभियान पर निजी तौर पर पार्टी और नेता समर्थन करते है, लेकिन पार्टी की तरफ़ से कोई विशेष आयोजन इन विषयों को लेकर नहीं होता है.

उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा है कि 2019 से पहले गंगा के किनारे की यात्रा के लिए और अब शराब के ख़िलाफ़ अपने अभियान के लिए भगवान का और लोगों का साथ तो रहा, लेकिन मेरी अपनी पार्टी बीजेपी मेरे इन दोनों अभियानों के प्रति कार्यक्रम के दृष्टि से तटस्थ रही.

चर्चित IAS अफसर का छलका दर्द: तबादले में नाम नहीं होने पर नियाज खान ने किया ट्वीट, भ्रष्ट समाज से दूर प्रकृति की गोद में जीने की जताई तीव्र इच्छा

निजी तौर पर मेरे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इन दोनों अभियानों के लिए मेरे प्रति सम्मान एवं समर्थन दिखाते हैं, लेकिन पार्टी के तरफ़ से कोई विशेष आयोजन इन विषयों को लेकर नहीं होता है.

एमपी के अफसरों को सता रही प्रमोशन की चिंता: एडीजी रैंक के अधिकारियों ने CM-HM और प्रमुख सचिव को लिखा पत्र, जानिए क्या हैं मांगें ?

दत्त पौर्णिमा (8 दिसंबर) तक प्रतीक्षा करती हूँ की केंद्रीय स्तर पर हमारी पार्टी एवं राज्य स्तर पर हमारी मध्यप्रदेश की सरकार क्या नीति बनाती हैं ? मसला गंभीर हैं. अब 8 दिसंबर के बाद संवाद करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus