दीपक ताम्रकार, डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में कैबिनेट मंत्री मोहन यादव से मुलाकात करने गए कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम को जिला प्रशासन ने बलपूर्वक उठाकर सड़क के किनारे फेंक दिया. घटना उस समय हुई जब जिला प्रभारी मंत्री मोहन यादव रहंगी आदर्श महाविद्यालय का लोकार्पण कर डिंडौरी वापस लौट रहे थे.
दरअसल, प्रभारी मंत्री से विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने मिलने की इच्छा जाहिर की थी. जहां कलेक्टर रत्नाकर झा ने विधायक को मंत्री से मिलने नहीं दिया. इस बात पर विधायक उसी मार्ग बैठ गए जहां से मंत्री का काफिला गुजरने वाला था. जहां विधायक बार बार कह रहे थे कि उन्हें मंत्री से मिलने दिया जाए, लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी एक न सुनी. कांग्रेस विधायक कलेक्टर सहित कई पुलिसकर्मियों ने उनके हाथ पैर पकड़कर उन्हें जमकर घसीटा और सड़क के बाहर फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें ः पेगासस स्पाईवेयर जासूसी मामले में कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- मेरे पास पूरी लिस्ट है
वहीं दूसरी तरफ डिंडौरी कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जावेद इकबाल और पार्षद सैफी खान ने विधायक के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में मंत्री डॉ मोहन यादव को काले झंडे दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी रोक लिया. जिसके बाद दोनों नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह ने बताए MP BJP के दो CM उम्मीदवारों के नाम, कहा- मामू का जाना तय
बता दें कि उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव डिंडौरी के दौरे पर थे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान मंत्री ने पुरानी डिंडोरी में सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया. साथ ही रहंगी ग्राम में नवीन आदर्श महाविद्यालय का लोकार्पण किया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक