शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व आईएएस डॉ. वरदमूर्ति मिश्रा चुनावी मैदान में उतर गए हैं. एमपी में नए राजनीतिक दल के गठन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस-बीजेपी से परेशान हैं. वो तीसरे विकल्प के तौर पर जनता के बीच पहुंचेंगे.

दरअसल 1 महीने पहले आईएएस के पद से इस्तीफा देने वाले डॉ. वरदमूर्ति मिश्रा ने एकाएक चुनावी ऐलान कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने प्रेस कॉंफ्रेंस कर कहा कि चुनाव लड़ूंगा भी और लड़वाऊंगा भी. मध्य प्रदेश की जनता दोनों पार्टियों से परेशान है. तीसरे विकल्प के तौर पर जनता के बीच पहुंचेंगे. चुनावी मैदान में उतरने से पहले पूरे प्रदेश में सर्वे किया है. 70 फ़ीसदी जनता बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ हैं.

MP के इस रेलवे स्टेशन में पकड़ाया एक करोड़ का सोना: बिना जीएसटी के दिल्ली से लाए ज्वेलरी, खपाने से पहले ही 2 कारोबारी गिरफ्तार

मप्र में एक और राजनैतिक दल के गठन का ऐलान

हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद डॉ. वरदमूर्ति मिश्रा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया भाजपा पिछले 20 वर्षों से प्रदेश में शासन कर रही है, लेकिन आज भी किसान बदहाल है. स्वास्थ्य सेवाओं की बेहद कमी है. प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक हालात संतोषप्रद नहीं है.

कर्ज में डूबी सरकार, विकास के लिए पैसे नहीं

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार पर 3,12,000 करोड़ का कर्ज हो चुका है, जबकि सरकार का कुल बजट 2,90,000 करोड़ है. अपने बजट से ज्यादा सरकार कर्ज ले चुकी है. सरकार जो भी वर्तमान में बाजार से कर्जा ले रही है. उससे केवल ब्याज ही चुकाया जा सकता है. सरकार के पास विकास के नाम पर कोई पैसा उपलब्ध नहीं है. इससे ज्यादा सरकार की नाकामी हो नहीं सकती है.

MP हाईकोर्ट के आदेश पर PWD ऑफिस सील: दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 1 करोड़ 47 लाख का नहीं किया भुगतान, विधायक-कलेक्टर को भी बनाया गया पार्टी

15 महीने सरकार में रही कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

डॉ. वरदमूर्ति मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पिछले 15 महीने जब उनकी सरकार में रही, तब भी उन्होंने जनता की भलाई के लिए और रोजगार सृजन के लिए कोई प्रयास नहीं किए. दोनों ही दल एक दूसरे के पूरक हैं. इसलिए आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में नया दल बनाकर 230 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus