राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को तय किए जाने पर सियासत शुरु हो गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कांग्रेस पर किसानों के साथ अराजकता फैलाने वाले बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पलटवार किया है.
इसे भी पढ़ें ः BJP के राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी के सीनियर सांसदों और विधायकों को बताया नालायक, बयान के बाद मचा हड़कंप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ”शिवराज जी पूरे देश मे किसान प्रदर्शन कर रहे है, कल आप बुराहनपुर के दौरे पर थे और खण्डवा में भारतीय किसान संघ (आरएसएस का संगठन) अपनी वाजिब मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा था. क्या यह भी अराजकता फैला रहे है? शिवराज जी संवाद दोनों तरफ से होता है एक तरफ से सिर्फ आर्डर होता है.”
शिवराज जी पूरे देश मे किसान प्रदर्शन कर रहे है, कल आप बुराहनपुर के दौरे पर थे और खण्डवा में भारतीय किसान संघ (आरएसएस का संगठन) अपनी वाजिब मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा था ।
क्या यह भी अराजकता फैला रहे है ?
शिवराज जी संवाद दोनों तरफ से होता है एक तरफ से सिर्फ आर्डर होता है । https://t.co/xhy964mHht pic.twitter.com/wKFdFQ4hsA— Arun Subhash Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) September 9, 2021
इसे भी पढ़ें ः किसानों को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बोले CM शिवराज, कहा- उनका काम केवल अराजकता फैलाना है
दरअसल, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाए थे कि सरकार अफगानिस्तान जाकर तालिबान से बात कर सकती है तो किसानों से बात क्यों नहीं कर सकती. जिस पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आग लगाना, अराजकता फैलाना तो कांग्रेस का काम ही है.
इस समय जब हम इस पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे हैं, तो हजारों-हजारों की संख्या में धरती पुत्र किसान, न्याय मांगते शांतिप्रिय किसान और हजारों जवान आमने-सामने हैं।
वाटर कैनन चल रही हैं, पानी की बौछारें किसानों पर की जा रही हैं! pic.twitter.com/VMqH4uSThM
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 7, 2021
इसे भी पढ़ें ः BJP की राजगढ़ में बैठक पर जयवर्धन सिंह ने साधा निशाना, कहा- प्रदेश के माहौल से भाजपा घबरा रही है
शिवराज सिंह ने ये भी कहा है कि पीएम मोदी किसानों से स्वयं संवाद करते हैं. पिछले दिनों किसान सम्मान निधइ की राशि ट्रांसफर करते समय उन्होंने किसानों से संवाद किया था. साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी लगातार किसानों से चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को किसान हितैषी बताया है.
इसे भी पढ़ें ः DIG ऑफिस में युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाया ये आरोप…
बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को तय कर दिया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद फसलों के नए रेट्स जारी कर दिए गए. इसके मुताबिक, गेहूं की एमएसपी में 40, चना की एमएसपी में 130 और सरसों की एमएसपी में सबसे अधिक 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार