संदीप भम्मरकर, भोपाल। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को तय किए जाने पर सियासत शुरु हो गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आग लगाना, अराजकता फैलाना तो कांग्रेस का काम ही है.

इसे भी पढ़ें ः चंबल में गाड़ियों की छत और दरवाजों से बंदूकें लहराते रहे युवा, मूकदर्शक बनी पुलिस खींचती रही फोटो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को किसानों के हित में लगातार निर्णय लेने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं. MSP में वृद्धि कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया है.

इसे भी पढ़ें ः BJP की राजगढ़ में बैठक पर जयवर्धन सिंह का साधा निशाना, कहा- प्रदेश के माहौल से भाजपा घबरा रही है

शिवराज सिंह ने ये भी कहा है कि पीएम मोदी किसानों से स्वयं संवाद करते हैं. पिछले दिनों किसान सम्मान निधइ की राशि ट्रांसफर करते समय उन्होंने किसानों से संवाद किया था. साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी लगातार किसानों से चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को किसान हितैषी बताया है.

इसे भी पढ़ें ः DIG ऑफिस में युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाया ये आरोप…

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी इस मामले पर बयान सामने आया है. शर्मा ने कहा कि MSP थी, MSP है और MSP रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MSP में बढ़ोत्तरी कर किसानों को तोहफा दिया है. जो लोग बार- बार कह रहे थे कि MSP खत्म हो रही है,
झूठ बोलने वाले कांग्रेस के लोग अब जबाव दें. प्रधानमंत्री ने कहा था MSP थी, MSP है और MSP रहेगी.

इसे भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश सहित 6 सीटों पर राज्य सभा चुनाव की अधिसूचना जारी, 4 अक्टूबर को होगा मतदान, ये है शेड्यूल

बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मार्केटिंग सीजन 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को तय कर दिया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद फसलों के नए रेट्स जारी कर दिए गए. इसके मुताबिक, गेहूं की एमएसपी में 40, चना की एमएसपी में 130 और सरसों की एमएसपी में सबसे अधिक 400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार