राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के साथ ही देश भर में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाने जा रही है। बीजेपी द्वारा मोदी का जन्मदिन मनाए जाने पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने ऐसा क्या किया जो उनके जन्मदिन को क्या नाम दिया जाए। अटलजी के जन्मदिन को सुसाशन दिवस, राजीवजी के जन्मदिन पर सद्भावना दिवस मनाते हैं। तो मोदी जी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस, किसान विरोधी दिवस, पूँजीपति दिवस, नोट बंदी दिवस, महंगाई दिवस के रूप में मनाएं।

पटवारी ने कहा कि अटलजी ने राजधर्म के पालन की सीख दी थी। मोदीजी ने विज्ञापन दिया था कि देश नहीं बिकने दूंगा अच्छे दिन आएंगे। सब का साथ सबका विकास। किसानों की आय दोगुनी, जहां बीमार वहीं उपचार का नारा दिया पर एक करोड़ लोगों की हत्या कर दी कोविड में। अर्थव्यवस्था डगमगा रही है। 60 लाख करोड़ की सम्पत्ति बेच दी है।

7 साल का उनका इतिहास बताता है कि वह किसान विरोधी हैं। नोटबंदी दिवस, बेरोजगारी दिवस, पूंजीपति दिवस के रूप में क्या इनका जन्मदिन मनाया जाए। अच्छे दिन कहां चले गए लेकिन महंगे दिन जरूर आ गए हैं। 45 साल में देश में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है।
इन सब का मतलब है मोदी मतलब बंटाधार। मोदी ने जितने वादे किए हैं उनके झूठ को लेकर वेबसाइट बनानी पड़ेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन के नायक और 17 साल के खलनायक हैं।

इसे भी पढ़ें ः BREAKING : राहुल गांधी के खिलाफ BJP विधायक ने पुलिस में की शिकायत, ये है मामला