कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर की गलियों में पले बढ़े एक लाल ने पूरी दुनिया में अपना नाम कर दिया. अपने तो अपने विरोधी भी जिनके मुरीद हुए. ऐसे अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर ग्वालियर का हर शख्स खुद को गौरवान्वित महसूस करता है. इतना ही नहीं अटल जी जिस स्कूल में पढ़े उस स्कूल के शिक्षक आज भी बच्चों के सामने नज़ीर पेश करते हैं कि पढ़ोगे लिखोगे तो अटल जी जैसे बनोगे. ये स्कूल आज किसी राष्ट्रीय धरोहर की तरह है. अटल जी भले ही आज दुनिया में नहीं है, लेकिन उनका स्कूल, शिक्षक और बच्चे आज भी गोरखी स्कूल के जर्रे-जर्रे में अटल जी को महसूस करते हैं.

ग्वालियर का ये वही गोरखी स्कूल है, जहां कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पढ़ा करते थे. स्कूल का हर कमरा, खेल का मैदान, अहाते सब में मानों अटल जी की यादें बसीं हैं. दीवारों पर बाकायदा अटल जी का नाम लिखा है. अटल बिहारी वाजपेयी ने इसी स्कूल से मिडिल तक की शिक्षा हासिल की थी. खास बात ये भी है कि 1935-37 में जब अटल जी इस स्कूल में पढ़ा करते थे, तो उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी इस स्कूल में पढ़ाया करते थे.

भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में जल्द तैयार होगा प्रस्तावित भव्य अटल स्मारक, जिला प्रशासन कवायद में जुटा, जानिए क्या-क्या होगा खास ?

स्कूल में आज भी उस रजिस्टर को सहेज कर रखा गया है जिसमें कभी अटल जी की उपस्थिति दर्ज हुआ करती थी. मालूम है तब अटल जी का नंबर उपस्थित रजिस्टर में कौन सा था ? 101 यानि सौ फीसदी से भी एक ज्यादा. इस स्कूल को देखकर हर किसी को फक्र होता है कि यहां कभी अटल जी पढ़ा करते थे. शिक्षक भी मानते हैं कि ये स्कूल अटल जी की यादों की धरोहर है.

अटल जी के गोरखी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी उनके आदर्शों को याद करते हैं. शिक्षकों का कहना है कि उनके लिए गौरव की बात है कि जिस स्कूल में अटल जी छात्र के रुप में पढ़े हैं उस स्कूल में शिक्षा देने का सौभाग्य मिल रहा है. यहां पढ़ने वाले बच्चे भी अपने को खुशकिस्मत मानते है. बच्चों का कहना है कि अटल जी की तरह ही समाज और देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है. यही वजह है यहां पढ़ने वाला हर छात्र अटल जी की कविताओं का पाठ किया करता है.

क्रिसमस पर हिंदू बच्चों को न बनाए सांटा क्लॉज: विश्व हिंदू परिषद ने विद्यालयों को लिखा पत्र, कहा- बिना अभिभावक की अनुमति के सांता बनाने पर करेंगे कार्रवाई

गोरखी स्कूल का चयन ईफा (EAFA- एज्युकेशन फॉर ऑल) के तहत हुआ है. इसके तहत प्रदेश सरकार द्वारा इसे वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाया जा रहा है. जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलेगी. अटल जी की स्मृतियों के रुप में ये स्कूल आने वाली पीढ़ियों को आदर्श का पाठ पढ़ाता रहेगा. 25 दिसंबर को अटल जी का जन्मदिन है. 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus