जयपुर. राजस्थान के जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के गुर्गे के चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जिसमें से एक आरोपी को आगरा पुलिस को सौंपा गया है। वहीं जयपुर लाते समय तीन आरोपियों ने भागने की फिराक में पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब गोलियां चलाई तो तीनों के पैर में गोली लगी है। घायल तीनों आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

अस्पताल में कराया भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाश जयप्रकाश, संदीप और ऋषभ को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम तीनों को जयपुर लेकर पहुंची। तीनों घायल बदमाशों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट किया गया है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त फोर्स मौके पर लगा दी गई है।

फायरिंग करने वाले बदमाशों में दो नाबालिग
बदमाशों के रिकॉर्ड खंगालने के बाद पता चला कि प्रदीप और ऋषभ नाबालिग हैं। इनकी उम्र 16 साल है। वहीं, जयप्रकाश 20 साल का है। इन दोनों ही बदमाशों ने जयपुर शहर के जी क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। अब इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद जल्द ही गैगस्टर लॉरेंस विश्नोई को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस रिमांड पर लेकर आएगी।

तीनों के पैरों में गोली लगी

तीनों ही बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। बदमाश प्रदीप के पैर में फैक्चर भी है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रदीप के अन्य दो साथियों को सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया है। ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज अनुराग धाकड़ ने बताया- प्रदीप की हालत सीरियस है। इस पर काम किया जा रहा है। बाकी दोनों ही लड़कों की बुलेट निकाल ली गई है।