रायगढ़. आदिवासी बहुल क्षेत्रों में युवाओं को राज्य स्तर पर होने वाली व्यावसायिक प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए तमनार में एक निःशुल्क कोचिंग केंद्र का उद्घाटन किया गया. केंद्र का उद्घाटन आरपी आदित्य जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने किया. इस दौरान दीप्ति अग्रवाल सहायक संचालक शिक्षा, एसके मरकाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखंड तमनार, विद्याधर साव तहसीलदार, एफआई बीईओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित इस केंद्र का उद्देश्य तमनार तथा आसपास के इलाकों में शिक्षित युवाओं को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली व्यावसायिक परीक्षा मंडल व राज्य प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन देना है. उल्लेखनीय है कि गावों में निवासरत स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर युवा हमेशा शासकीय नौकरियों के लिए प्रयासरत रहते हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन व उचित प्रशिक्षण के अभाव में अक्सर कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं.

इसी बात को संज्ञान में लेते हुए अदाणी फाउंडेशन ने शिक्षा विभाग के सहयोग से तमनार में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक पीओ, क्लर्क, एसएससी, रेलवे, यूपीएससी आदि की तैयारी कराने कोचिंग केंद्र की पहल की है. कोचिंग केंद्र में कुल 80 विद्यार्थियों का चयन गत जुलाई के चैथे रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा के माध्यम से किया गया, जिसमें दो सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया था. इन सभी चयनित युवाओं का प्रशिक्षण केंद्र के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन दो बैच में 3-3 घंटे के दो पालियों में आगामी 9 महीने तक मुफ्त में दिया जाएगा.

इस अवसर पर डीईओ आरपी आदित्य ने चयनित युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि तमनार क्षेत्र अंदरूनी इलाकों में हमारे युवा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने की जो जिम्मेदारी अदाणी फाउंडेशन ने उठाई है, इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद. अब छात्रों को यहां से 200 किलोमीटर दूर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. जिला शिक्षा अधिकारी ने युवाओं को बधाई देते हुए अदाणी फाउंडेशन को शिक्षा के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों के लिए धन्यवाद दिया.

कोचिंग में चयनित एक छात्र सुनील चैहान ने बताया कि मैं ग्राम ढोरम का रहने वाला हूं. मैं अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद पीएससी की तैयारी करना चाहता था, परंतु घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से मैं कोचिंग सेंटर में जाकर कोचिंग नहीं कर पा रहा था. तभी मुझे मेरे मित्रों के माध्यम से इस कोचिंग केंद्र के बारे में जानकारी मिली. मैंने पूरी मेहनत कर इस निःशुल्क कोचिंग में एडमिशन लेने के लिए पढ़ाई की व परीक्षा दी और आज मेरा चयन अदानी फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हो गया है. इसके लिए मैं अदानी फाउंडेशन का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. उनके सहयोग से अब मैं मेरे लक्ष्य को प्राप्त करने की पुरजोर कोशिश करुंगा.

तमनार की नेहा बहरा ने कहा, मैंने अभी अपनी पढ़ाई पूरी की और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने अच्छे कोचिंग सेंटर की तलाश कर रही थी. कोचिंग करने बाहर जाने के लिए अपने परिवार के लोगों को मनाने की कोशिश कर रही थी. तभी मुझे अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की जानकारी प्राप्त हुई. मैंने गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना पंजीयन कर परीक्षा में भाग लिया. वहां कोचिंग के लिए मेरा चयन हो गया है. इसके लिए मैं अदानी फाउंडेशन की बहुत-बहुत आभारी हूं.

तमनार के 14 ग्राम पंचायतों में चल रहा कार्यक्रम
गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सामाजिक सरोकार के तहत आसपास के 14 ग्राम पंचायतों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और संरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है. इसमें शिक्षा के क्षेत्र में विकासखंड स्तर पर ही ग्राम कुंजेमुरा में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ ग्राम मिलूपारा व करवाही में नवोदय कोचिंग से आदिवासी बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए तैयारी कराई जा रही है, जिसमें अभी हाल ही में तीन बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय, भूपदेवपुर रायगढ़ में हुआ है.

18 राज्यों में सक्रिय है अदाणी फाउंडेशन
1996 में स्थापित अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देशभर के 2250 गांव और कस्बे शामिल हैं. फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है. वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है. अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक