रायपुर. आज से आप के किचन का खर्च बढ़ जाएगा और अापकी जेब भी ज्यादा कटेगी. क्योंकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट 35.50 रुपए बढ़ा दिए गए है. इसके अलावा सब्सिडी युक्त रसोई गैस (LPG) बुधवार से 1.76 रुपए प्रति सिलिंडर महंगा हो गया है. कीमतों में यह बढ़ोत्तरी नए बेस प्राइस के चलते टैक्स में हुए बदलाव के कारण की गई है. देश की सबसे बड़ी फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने एक बयान में कहा कि इस बदलाव के बाद दिल्ली में सब्सिडी युक्त एलपीजी सिलिंडर की कीमत 498.02 रुपए हो जाएगी, जबकि अभी तक इसकी कीमत 496.26 रुपए थी. वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें दिल्ली में 35.50 रुपए बढ़कर 789.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो जाएंगी.
सीधे खाते में आती है सब्सिडी
सभी एलपीजी कंज्यूमर्स को एलपीजी की खरीद मार्केट प्राइस पर करनी होती है. हालांकि सरकार एक साल में हर परिवार को 14.2 किलोग्राम के 12 सब्सिडाइज्ड सिलेंडर देती है, लेकिन सब्सिडी का भुगतान सीधे यूजर्स के बैंक अकाउंट में किया जाता है. सब्सिडी के एवज में दिया जाने वाला भुगतान एलपीजी के एवरेज इंटरनेशनल बेंचमार्क और फॉरेन एक्सचेंज रेट में होने वाले बदलाव पर निर्भर करता है. जब भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ती हैं, तो सरकार को ज्यादा सब्सिडी उपलब्ध करानी पड़ती है.
जीएसटी के चलते बढ़ीं कीमतें
आईओसी ने कहा, ‘कीमतों में बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह घरेलू नॉन सब्सिडाइज्ड एलपीजी की संशोधित कीमत पर लगने वाले जीएसटी के चलते की गई है.’ इससे पहले 1 जुलाई को कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई थी, जो प्रति सिलेंडर 2.71 रुपए रही थी.तेल कंपनियां पिछले महीने के एवरेज बेंचमार्क रेट और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती है.