रायपुर। आज देश हो या प्रदेश हो युवा शक्ति मान-सम्मान बढ़ा रही है. ओलंपिक, राजनीति, व्यापार की बात हो युवा शक्ति ने अपनी अमिट पहचान बनाई है. इसके बाद भी क्या उसे उतना अधिकार मिल पा रहा है, स्थान मिल पा रहा है. यह बड़ा सवाल है. इस उद्देश्य के लिए प्रदेश में गठित राजीव मितान युवा क्लब का लाभ क्या युवाओं को मिलेगा, युवाओं का सर्वांगीण विकास हो पाएगा. या आगे चलकर यह राजनीति का केंद्र बन जाए.

राजीव मितान युवा क्लब के उद्देश्य पर ‘गदर’ आवाज छत्तीसगढ़ में एंकर संदीप अखिल ने छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशांत शुक्ला और आम आदमी पार्टी सूरज उपाध्याय से चर्चा की.

देखिए वीडियो –