चंद्रकांत देवांगन दुर्ग। जामुल के गौशाला संचालक और बीजेपी नेता हरीश वर्मा की कोर्ट में सबके सामने पिटाई कर दी गई. उसके चेहरे पर कालिख भी पोती गई. आरोप युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर है. इसका एक्सक्लूसिव वीडियो लल्लूराम डॉट कॉम के पास है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=TuDRUX8pGIE[/embedyt]

 

हरीश वर्मा को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. तनाव को देखते हुए पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने में ऐतियात बरत रही थी लेकिन जैसे ही हरीश वर्मा कोर्ट पहुंचा. उस पर कालिख पोत दी गई. इस दौरान हरीश वर्मा को पुलिस ने बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रही.

गौरतलब है कि हरीश वर्मा की दो गौशालाओं में साढ़ तीन सौ गायों की मौत हो गई है. इन गायों की मौत भूख से हुई है. जबकि उन्होंने गायों को पालने के लिए तीन साल में करीब 50 लाख रुपये अनुदान लिया था. हरीश जामुल नगर पालिका उपाध्यक्ष है.