रायपुर। दुर्ग और बेमेतरा जिले में भाजपा नेता की गौशाला में भूख से सैकड़ों गायों की मौत के बाद एक बार फिर गायों को लेकर बेहद ही शर्मसार करने वाली खबर आ रही है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने गायों को लेकर बेहद ही संगीन आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बेमेतरा जिले के थान खम्हरिया में स्थित श्री रामकृष्ण गौशाला में गायों को बदहाल हालत में रखा जाता है. उन्होंने बताया कि मीडिया से उन्हें जानकारी हुई है कि गायों की मौत के बाद उनके शव का अंतिम संस्कार करने की बजाय उन्हें बेच दिया जाता है.

बताया जा रहा है कि यह गौशाला अनिल सिंघानिया नाम के एक व्यक्ति की है.  यह भी बताया जा रहा है कि गौशाला को शासन से लगभग 57 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है. आरपी सिंह ने इस मामले की प्रशासन और सरकार से जांच कराने की मांग की है.

इस मामले में अनिल सिंघानिया से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई वहीं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेश्वर पटेल का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. वे अब इस मामले की जानकारियां हासिल करेंगे और 18 तारीख को जांच के बाद ही बता पाएंगे.

आपको बता दें कि हाल ही में दुर्ग जिले की धमधा तहसील में भाजपा नेता व जामुल नगर पालिका उपाध्यक्ष हरीश वर्मा की गौशाला में भूख से 350 से ज्यादा गायों की मौत हुई. भाजपा नेता गायों को बेहद ही बदहाली में रखता था. आलम यह था कि कई गायों की गौशाला के अंदर ही कीचड़ में समाधी बन गई थी. इसके अलावा इस मामले में परत दर परत कई खुलासे हुए थे.