कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (budget session) 27 फरवरी से शुरू हो सकता है। सत्र के दौरान सभी महत्वपूर्ण विषयों को लिया जाएगा। चुनाव से पहले बजट सत्र महत्वपूर्ण होगा (important before the elections)। एक महीने के बजट सत्र में सभी विषयों पर चर्चा के लिए भरपूर समय मिलेगा। बजट के सत्र को लेकर अधिसूचना (Notification) जल्द जारी हो सकती है।

आम बजट को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस विधायक तरूण भनोट ने कहा कि पिछली बार सरकार ने जो घोषणा की थी वह अब तक पूरी नहीं हो पाई है। कहा कि- आम इंसान, मिडिल क्लास से लेकर गरीब इंसान, किसान हर कोई महंगाई से त्रस्त है। सरकार ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी लेकिन 2023 आ गया और अब तक किसान उसी हालत में है। कहा कि- डिमॉनेटाइजेशन से भी उल्टे घाटा ही हुआ है। जीएसटी से केवल और केवल सरकार का खजाना भरा है। राज्य सरकारों के पास इतना पैसा ही नहीं होता जो बजट में कुछ दे सके।

Read More: MP में तिरंगा पर सियासतः राहुल को PM मोदी और अमित शाह को करना चाहिए सैल्यूट, उमा बोलीं- नेहरू की गलतियों का साहस से निराकरण कर चुके, गृहमंत्री नरोत्तम बोले- पहले तिरंगा फहराने पर रॉकेट लांचर छोड़े जाते थे

मध्यप्रदेश पर 4 लाख करोड रुपए से ज्यादा का कर्जा है। जिसका साल में 30 हजार करोड़ रुपए सिर्फ ब्याज में जा रहा है। सरकार के पास विकास और रोजगार के लिए पैसे नहीं है। इंवेस्टर्स समिट के नाम पर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।

Read More: 2 आरक्षक सस्पेंड: ड्राइवर से मारपीट करने पर SP ने की कार्रवाई, इधर डॉक्टर ने मरीज से की बदतमीजी, हरिजन एक्ट में फंसाने की दी धमकी

Read More: Under 19 Women T20 World Cup पर भारत का कब्जा: MP की सौम्या तिवारी ने खेली विजयी पारी, घर में जश्न का माहौल

शराबबंदी पर भी बोले

शराब बंदी को लेकर उमा भारती के पत्र पर पूर्व मंत्री तरूण भनोट ने कहा कि उमा भारती के लंबे समय से आंदोलन के बाद भी नहीं उठाए कोई कदम। शराब बंदी को लेकर पूर्व मंत्री को पत्थर चलाना पड़ा था। कहा कि लगता नहीं कि बहन की चिट्ठी का जवाब उनके भाई देंगे। बोले- अगर सच में उमा भारती कुछ करना चाहती है तो मैं और कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus